राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का पता बताने या पकड़वाने वाले को 10 लाख इनाम देने की घोषणा की है। एनआईए ने गोल्डी और एक अन्य गैंगस्टर की फोटो जारी करते हुए यह घोषणा की। यह एक्शन चंडीगढ़ के बिजनैसमेन पर की गई फायरिंग के केस में लिया गया है। बता दें कि गोल्डी बराड़ को भारत सरकार ने आतंकी घोषित कर रखा है। मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराने के बाद गोल्डी बराड़ सुर्खियों में आया था। उसने खुद कबूल किया था कि उसी ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराई है।
दोनों के संबंध में जानकारी निम्नलिखित नंबरों और ईमेल पते पर साझा की जा सकती है एनआईए मुख्यालय नई दिल्ली नियंत्रण कक्षः 011-24368800, व्हाट्सएप/टेलीग्रामः +91- 8585931100 और ईमेल आईडी: do.nia@gov.in या एनआईए शाखा कार्यालय, चंडीगढ़: 0172-2682900, 2682901, व्हाट्सएप/टेलीग्राम नंबर: 7743002947, टेलीग्रामः 7743002947 और ईमेल आईडी: info-chd.nia@gov.in
इसी महीने NIA ने कनाडा से काम कर रहे आतंकवादी गोल्डी बराड़ के सहयोगियों के पंजाब स्थित विभिन्न ठिकानों की बृहस्पतिवार को तलाशी ली थी। “रंगदारी और गोलीबारी मामले” से जुड़ी जांच के तहत यह कार्रवाई की गई। विज्ञप्ति के मुताबिक आंतकवाद रोधी एजेंसी ने सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ और उसके गिरोह से जुड़ी जानकारी देने को लेकर लोगों से मदद की अपील की है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि चंडीगढ़ में दर्ज रंगदारी और गोलीबारी के मामले में बराड़ और उसके सहयोगियों के नौ ठिकानों की तलाशी ली गई।
एनआईए की यह कार्रवाई करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के सिलसिले में बराड़ और 11 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए जाने के एक दिन बाद सामने आई थी। गोगामेडी की पिछले साल हत्या कर दी गई थी। एनआईए ने टेलीफोन नंबर भी जारी किए हैं, जहां लोग आतंकवादी और उसके सहयोगियों के बारे में जानकारी या गिरोह से प्राप्त किसी भी धमकी भरे ‘फोन कॉल’ का विवरण साझा कर सकते हैं।
