सुनसान रास्तों पर रात के समय खड़ी होकर लिफ्ट लेने के बहाने लोगों को लूटने वाली एक महिला और उसके पति को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया गया है। त्रिपड़ी पुलिस स्टेशन की टीम ने इन दोनों को खालसा नगर भरतपुर रोड के रहने वाले गुरप्रीत सिंह की कंप्लेंट के बाद अरेस्ट किया है। अरेस्ट किए गए लोगों की पहचान परमजीत कौर और उसके पति जितेंद्र सिंह विकास नगर पटियाला के तौर पर हुई है। इन दोनों की क्राइम पार्टनर एक महिला अभी फरार है।
पीड़ित गुरप्रीत सिंह ने बताया कि 24 जून को शाम 6:30 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर की तरफ लौट रहा था। इलेक्ट्रीशियन का काम करने वाले गुरप्रीत सिंह ने कहा कि अक्सर ही उसे कम से आते-जाते समय देरी हो जाती थी और घटना वाली शाम को उसने अवतार धर्म कंडा शरण रोड पर एक महिला को अकेले देखकर जिसने उसे हाथ देकर रोक लिया। महिला ने कहा कि वह चलने में असमर्थ है इस वजह से मदद करते हुए उसे गांव शिमला में छोड़ दे। गुरप्रीत सिंह ने कहा कि उसे तरस आ गया तो वह महिला को मोटरसाइकिल पर बैठाकर उसे घर छोड़ने चला गया। महिला ने कहा कि गर्मी बहुत है अंदर आकर पानी पी लो। जैसे ही वह पानी पीने के लिए अंदर गया तो एक व्यक्ति ने उसे चाकू दिखाते हुए अंदर धक्का मारा और इस व्यक्ति के साथ एक महिला भी थी।
इस व्यक्ति ने चाकू दिखाकर उसकी कमीज उतारने के बाद वीडियो बना ली और इसे वायरल करने की धमकी देते हुए पर्स से 5 हजार रुपए निकाल लिए। किसी को भी बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसे घर से बाहर निकाल दिया। त्रिपड़ी पुलिस स्टेशन के एसएचओ प्रदीप सिंह ने कहा कि आरोपी दंपती अरेस्ट कर लिया गया है जबकि इनकी फरार चल रही महिला साथी को भी जल्द अरेस्ट कर लेंगे।
