जालंधर में एक ही दिन में भाजपा को दूसरा झटका लगा है। सुबह जहां पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया ने भाजपा छोड़ AAP ज्वाइन किया था, वहीं अभी अभी भाजपा नेता व पूर्व डिप्टी मेयर प्रवेश तांगड़ी के साथ राज कुमार राजू AAP में शामिल हो गए। इन नेताओं को AAP के सीनियर नेता राज कुमार मदान ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पार्टी में शामिल करवाया।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भाजपा नेता प्रवेश तांगड़ी और राजकुमार राजू को AAP में शामिल करवाया। प्रवेश तांगड़ी पूर्व डिप्टी मेयर हैं, जिनका भार्गव कैंप समेत आसपास के इलाके में अच्छी पकड़ है। जबकि राजकुमार राजू की दलित नेताओं में खासी पैठ है।
