• Fri. Jul 25th, 2025

जालंधर से बड़ी खबर : Kullad Pizza Couple को मान सिंह ने दिया कल तक की चेतावनी

ByPunjab Khabar Live

Oct 13, 2024

निहंग सिंहों द्वारा विरोध किए जाने के बाद कुल्हड़ पिज्जा कपल ने एक बयान जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि वह श्री अकाल तख्त साहिब में अर्जी लगाएंगे कि वह पगड़ी पहन सकते हैं या नहीं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके इस बयान के बाद मान सिंह बाबा (निहंग सिंह) ने फिर नई वीडियो जारी की है।

इसमें उन्होंने कुल्हड़ पिज्जा कपल को धमकाते हुए कहा कि वह सोमवार यानी कल फिर उनके रेस्टोरेंट के बाहर आएंगे। यहां आप हमारे साथ बैठ कर जो भी बात करना चाहते हो कर सकते हो। इसके साथ ही कहा कि उनकी भलाई इसी में है कि वह इस मामले को ज्याना बड़ा न करें।

मान सिंह ने कहा कि वह छोटे भाई की तरह सहज अरोड़ा को समझाएंगे कि जो हमारी मांगें हैं उन्हें पूरा करो। उन्होंने कहा कि हमें पैसों का कोई लालच नहीं है और न ही कोई हमें खरीद सकता है। हमें पूरी जानकारी मिल चुकी है कि कुल्लड़ पिज्जा कपल ने कई लोगों को पैसे दिए हैं। इसके साथ ही कहा कि कहा कि जिन बाउंसरों को सहज अरोड़ा ने बुलाना है वह बुला ले।

वहीं सहज अरोड़ा द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से सजा मांगने संबंधी कही बात को लेकर निहंग सिंह ने कहा कि अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने क्या अधिकार दिया है कि आप ऐसे वीडियो बनाओ और सोशल मीडिया पर डालो। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से विनती करते हुए कहा कि कल कोई भी हुल्लड़बाजी न की जाए, अगर कोई नुक्सान होता है तो उसके जिम्मेदार वह नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page