जालंधर के खिंगरा गेट के पास दो पक्षों में मामूली विवाद के बाद गोलियां चल गई। करीब पांच रौंद फायर किए गए, जोकि दो लोगों लगे। इनमें से अली मोहल्ला के रहने वाले बादशाह नाम के युवक की मौत हो गई है। वहीं, उसका साथी बस्ती भूरेखां का रहने वाले ईशू गंभीर रूप से जख्मी है। गोली लगने के बाद सबसे पहले दोनों को सत्यम अस्पताल लेकर जाया गया था, जहां से उन्हें टैगोर भेजा गया और वहां से रेफर कर किसी जौहल अस्पताल भेजा गया।