जालंधर के श्री गुरु तेग बहादुर जी चौक के नजदीक खुले ढाबे को लेकर सिख जत्थेबंदियों द्वारा हंगामा किया। दरअसल, महिला द्वारा नानक सरूप ढाबा खोलिया गया है। जहां पर जब सिख जत्थेबंदियां पहुंची तो मौके पर देखा कि ढाबे में लोगों को शराब पिलाई जा रही थी और चिकन परोसा जा रहा था।
वहीं ढाबे के साथ बने ठेके से लोग शराब लेकर ढाबे में आ जाते है वहां पर महिला द्वारा चिकन व अंडे बनाकर शराब के साथ खिलाए जा रहे थे। इस दौरान सिख जत्थेबंदियों ने ढाबे का बोर्ड फाड़कर दिखाया कि महिला द्वारा धर्म के नाम पर खोले गए ढाबे पर उनके धर्म को बदनाम किया जा रहा है। वहीं सिख जत्थेबंदियों द्वारा विरोध होता देख महिला माफी मांगने लगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि सिख जत्थेबंदियों द्वारा ढाबे में शराब पिलाने और चिकन परोसने को लेकर भारी विरोध किया जा रहा है।
वहीं महिला का कहना है कि नानक उनके बेटे का नाम है। लेकिन सिख जत्थेबंदियों का कहना है कि ढाबे पर नानक सरूप ढाबे का बोर्ड लगाकर बाबे नानक के नाम की बेअदबी की है। इस मामले में मौके पर सिख जत्थेबंदियों द्वारा पुलिस को मौके पर बुलाया गया। उन्होंने कहा कि श्री गुरू तेगबहादुर जी के नाम पर चौक बना हुआ है और बाबे नानक के नाम पर महिला द्वारा ढाबा खोलकर शराब पिलाई जा रही है और चिकन खिलाया जा रहा है।
सिख जत्थेबंदियों ने कहा कि उक्त ढाबे मालिक के खिलाफ धार्मिक भावनाओं की बेअदबी करने के मामले में पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार करके बनती कार्रवाई करें। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने ढाबा संचालक को हिरासत में ले लिया है और उन्हें थाने ले गई है।
