जालंधर में नगर निगम चुनावों को लेकर सियासत गरमा गई है। दरअसल, पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए एक हलके में कई नेता दावेदारी ठोक रहे है। जिसके चलते पार्टी से नेताओं का छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं दूसरी ओर पद की चाह में कई नेता दूसरी पार्टियों में शामिल हो रहे है।
सूत्रों का कहना है कि आज भी कांग्रेस के कुछ नेता आप पार्टी में शामिल हो सकते है। वहीं दूसरी ओर भाजपा ने चुनावों को लेकर कमर कस ली है। इस दौरान उन्होंने बार-बार पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं के खिलाफ एक्शन ले लिया है। भाजपा पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कई नेताओं को निलंबित किया है।
बताया जा रहा है कि जिला भाजपा प्रधान सुशील शर्मा ने तुरंत प्रभाव से विनीत धीर, सौरभ सेठ, कुलजीत हैप्पी, गुरमीत चौहान एवं अमित लुधरा को भाजपा की सदस्यता से निलंबित कर दिया है। कहा जा रहा है कि उक्त नेताओं पर पिछले वेस्ट हल्के के उप चुनाव दौरान से पार्टी विरोधी गतिविधियां करने का आरोप है।
वहीं अब कहा जा रहा हैकि उक्त नेता एक बार फिर से आप पार्टी का दामन थाम सकते है। इससे पहले भी उक्त नेताओं को शीतल अंगुराल ने आप पार्टी में शामिल करवाया था। इसके बाद शीतल अंगुराल ने भाजपा में शामिल होने के बाद इन सभी नेताओं को दोबारा भाजपा पार्टी में शामिल करवाया था।
