• Wed. Sep 3rd, 2025 8:58:11 PM

पंजाब से बड़ी खबर: जालंधर सहित इन अधिकारियों के हुए तबादलें

ByPunjab Khabar Live

Oct 31, 2022

(PKL):  पंजाब के सीएम भगवंत मान ने 19 अक्तूबर को पटियाला के सर्किट हाउस की औचक चैकिंग की। इस दौरान वह सर्किट हाउस की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को देखकर काफी नाराज हुए। दरअसल, चैकिंग दौरान वहां पर गंदी चादरें और अन्य व्यवस्थाएं बहुत ढीली पाई गई थीं। सीएम मान के इस दौरे के दौरान सर्किट हाउस के ज्यादातर स्टाफ को बदल दिया गया था, हालांकि इनमें छोटे कर्मचारी भी शामिल थे। लेकिन आज पंजाब के कई कर्मचारियों के तबादलें किए गए।

जारी आदेशों के मुताबिक जिन कर्मचारियों का तबादला किया गया है उनमें जगदीश माली पटियाला से बठिंडा, जगप्रताप स्वीपर पटियाला से बठिंडा, जसवीर सिंह माली पटियाला से लुधियाना, गुरदीप सिंह सीनियर वेटर पटियाला से लुधियाना, अशोक कुमार फ्रास पटियाला से लुधियाना, जीत कुमार फरास को पटियाला से लुधियाना, जरनैल सिंह सीनियर वेटर को पटियाला से लुधियाना, जसविंदर सिंह बेलदार को पटियाला से बठिंडा, हरमेश कुमार सफाई सेवक को पटियाला से बठिंडा, शिव कुमार हेड सीवरमैन को पटियाला से जालंधर ट्रांसफर किया गया है।

सर्किट हाउस के कर्मचारियों का पहले तबादला किया जा चुका है और अब इस सप्ताह फिर से मुख्यमंत्री का पटियाला फेरी बताया जा रहा है, जिसके लिए काफी तैयारियां चल रही हैं। अब सर्किट हाउस में आतिथ्य विभाग ने बठिंडा, लुधियाना और जालंधर से कर्मचारियों बदल कर सर्किट हाउस पटियाला में तैनात कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page