(PKL): पंजाब के बठिंडा से बड़ी ख़बर सामने आई है। बस स्टैंड के पास बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने युवती पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। बताया जा रहा है कि युवती की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं घटना के बाद पुलिस में खलबली मच गई है और जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों के मिली जानकारी के अनुसार लड़की दो लड़कों के साथ बातें कर रही थी, तभी नकाबपोश बाइक पर सवार होकर हमलावर आए और लड़की से बहस करने लगे।
इसी दौरान दोनों में बहस इतनी बढ़ गई कि युवती ने युवकों को थप्पड़ जड़ दिए। इसी दौरान बाइक सवार युवकों ने पिस्तौल निकालकर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में युवती को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां युवती मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवती गांव कोटशमीर की रहने वाली है।
