जालंधरः भ्रष्टाचार केस में आप विधायक रमन अरोड़ा से रविवार 12 घंटे लंबी पूछताछ की गई। जिसके बाद आज राजू मदान के घर रमन अरोड़ा को विजिलेंस की टीम लेकर आई है। सूत्रों के अनुसार विजिलेंस को कुछ अहम सुराग मिले है, जिसके चलते विजिलेंस की टीम राजू मदान के घर विधायक रमन को लेकर पहुंची। इससे पहले देर रात 1:45 बजे के बीच बार-बार तबियत बिगड़ने के कारण अरोड़ा को चार बार सिविल अस्पताल लाया गया। उन्हें पेट दर्द और सांस लेने में तकलीफ थी।
विधायक की गिरफ्तारी के बाद अंडरग्राउंड हुए उनके समधी राजू मदान की जायदाद की जांच शुरू की गई है। विजिलेंस को सूचना मिली थी कि मदान ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया है। बस्ती गुजां में एक प्लाट पर कब्जे के लिए मां-बेटी पर केस भी करवाया था। विजिलेंस ने दुआ स्वीट्स * के मालिक के बारे में इनपुट जुटाए हैं। तेल व्यापारी से भी लंबी पूछताछ की। विधायक अभी जुबां धीरे-धीरे खोल रहे हैं, लेकिन उनके घर से मिले 4 मोबाइल फोन से अहम जानकारियां मिली हैं। इससे पहले पूछताछ के दौरान विजिलेंस ने लंबी लिस्ट बनाई है।
लिस्ट में विधायक के करीबी, फैमिली फ्रैंड्स और रिश्तेदार हैं। रविवार को विजिलेंस ने बस्ती गुजां स्थित दुआ स्वीट्स के मालिक, विधायक के के साढू समेत 10 लोगों से पूछताछ की। इनके आधार कार्ड, बैंक डिटेल, मोबाइल नंबर, घर में कौन-कौन, रिश्तेदारी, फ्रेंड्स सर्कल और पैनकार्ड लिए हैं। विजिलेंस ने 24 घंटे में विधायक से जुड़ी करीब 20 संपत्तियां जांच के दायरे में लेकर आई है। सभी जगहों पर विजिलेंस की सात टीमों ने पैमाइश पूरी भी कर ली है।
इनमें वेस्ट में फैक्ट्री, नाज सिनेमा के पास इमारत, फुटबॉल चौक के पास जमीन तो पीर बोदला में मार्केट और अन्य जायदाद हैं। विजिलेंस सोमवार को इन जायदाद को लेकर राजस्व विभाग से रिकॉर्ड मांगे हैं। विधायक के करीबी आढ़ती महेश मखीजा के बारे विजिलेंस सूचनाएं जुटा रही है। जांच में यह बात आ रही है कि मखीजा विधायक के अधिकतर काम का राजदार हैं।