वेरका सोसायटी के सैकेटरी पद पर तैनात है आरोपी तैनात
पंजाब में मिलावटी दूध को लेकर कई बार मामले सामने आ चुके है। वहीं ताजा मामला दिड़बा के नजदीक गांव तिरंजीखेडा से सामने आया है। जहां सेहत विभाग ने गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस की टीम के साथ एक कोठी में रेड की। इस दौरान पुलिस ने कोठी में नकली दूध बेचने के मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा हैकि उक्त दंपति वेरका का दूध और डायरी से दूध लाकर उसमें रिफाइंड और कैमिकल मिलाकर बेचते है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और सेहत विभाग की टीम ने रेड कर दंपति को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान हरदीप सिंह और उसकी पत्नी गुरदीप कौर को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी घर में ही इस दूध से नकली दूध तैयार करके लोगों को बेचकर धोखाधड़ी कर रहे थे। पुलिस ने रेड करके कोठी से 5 रिफाइंड के टीन, 50 क्विंटल नकली दूध, 800 ग्राम कास्क सोडा, 3 मिक्सर, और 2 प्लास्टिक के डिब्बे और बाल्टी बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि उन्हें थाना प्रभारी का फोन आया था। इस दौरान उन्होंने दूध में इस्तेमाल किए जाने वाले पदार्थ के बारे में पूछा जिसके बाद उन्होेंने एक घर में रेड करने के लिए उन्हें बुलाया। सेहत अधिकारी ने कहा कि जब घर में रेड की गई तो घर से कास्टिक सोडा, रिफाइंड के टीन, दूध के खाली कैन सहित कई पदार्थ बरामद किए गए है। इस दौरान मिक्सर ग्राइडंर भी बरामद किए गए।
उक्त दूध के सैंपल लैब में टेस्ट करने के लिए भेज दिए गए है, उनकी रिपोर्ट आने पर असल दूध में की जाने वाली मिलावट के बारे में पता चल पाएंगा। सेहत अधिकारी ने कहा कि हरदीप सिंह वेरका सोसायटी के सैकेटरी भी हैं। उनके द्वारा कहा गया कि वह 3 हजार लीटर रोजाना लेते है। ऐसे में हरदीप सिंह दूध में कितनी मिलावट करते है, वह लैब रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।
