मोहाली : पंजाब में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों के जन जीवन काफी प्रभाव पड़ा है। पंजाब के कई जिलों में अभी भी बाढ़ का खतरा बना हुआ है। कई इलाकों में बाढ के कारण गांव पानी में डूब चुके हैं। इस बार से बचने के लिए जहां सरकार द्वारा राहत के कार्य किया जा रहे हैं।

वही पंजाबी गायक भी अब लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए हाल ही में सीएम भगवंत मान ने 30 अगस्त तक पंजाब के सभी स्कूलों कालेज में छुट्टियों का ऐलान किया था।
लेकिन हालातों में सुधार ज्यादा न होने के करण शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने लगातार स्कूलों में फिर से इन छुट्टियों को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। पंजाब में अब 3 सितंबर तक सभी स्कूल कालेज बंद रखने के आदेश जारी किए गए है।
