चंडीगढ़ः पंजाब सरकार की अगुवाई में डीजीपी कार्यालय ने पुलिस विभाग में बड़े पैमाने तबादलें किए है। जारी आदेशों के अनुसार 61 एएसपी और डीएसपी के तबादले किए हैं। जिसमें डीएसपी सरवन सिंह को साइबर सेल जालंधर में तैनात किया गया। कैंट के एसीपी बबनदीप को होशियारपुर लगाया गया।

एसीपी सवर्णजीत वेस्ट से जालंधर कैंट में तैनात किया गया। एसीपी सेंट्रल अमनदीप को एसएएस नगर तैनात किया गया। एसीपी अजय सिंह को स्पेशल क्राइम से सेंट्रल का चार्ज सौंपा गया। डीएसपी परमिंदर सिंह को कपूरथला से मॉडल टाउन जालंधर में तैनात किया गया, वहीं एसीपी रूपकौर को लुधियाना में तैनात किया गया। देखें लिस्ट



