(PKL) : खेमकरण में आप विधायक के करीबी की सरेआम अफसरों को धमकी देने की वायरल वीडियो सामने आई है। वीडियो में आप विधायक सरवन धुन के करीबी गुरुसाहिब राजोके ने अफसरों को कपड़े उतार कर पीटने की धमकी दी है। गुरुसाहिब राजोके ने खुद को इलाके का एम.एल.ए. बताया है।
उसने अफसरों को कहा कि अगर उसका काम नहीं किया तो वह खेमकरण के अफसरों को भिखीपिंड के तहसील के बीच कपड़े उतार कर पीटेगा। उसने अफसरों को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया है। बता दें कि उक्त बात पर विवाद बढ़ता देख राजोके ने सोशल मीडिया से वीडियो डिलीट कर दी है लेकिन वायरल वीडियो में अधिकारियों को चेतावनी देना बड़े सवाल खड़े कर रहा है।
