(PKL): पंजाब में जनवरी 2022 में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक के मामले में फिरोजपुर के तत्कालीन SP (ऑपरेशन) गुरबिंदर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। पंजाब के डीजीपी की तरफ से इस बारे में 18 अक्टूबर 2023 को रिपोर्ट दी गई, जिसमें कहा गया कि एसपी ने पीएम के दौरे के वक्त ड्यूटी सही ढंग से नहीं निभाई।

पीएम मोदी 5 जनवरी 2022 को बठिंडा से बाय रोड फिरोजपुर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में किसानों ने जाम लगा दिया। जिसके बाद उनका काफिला 20 मिनट तक फिरोजपुर में प्यारेआणा फ्लाईओवर पर रुका रहा। जहां से उनके काफिले को यू-टर्न लेकर वापस लौटना पड़ा। बठिंडा के भिसियाना एयरपोर्ट पहुंचकर PM मोदी ने कहा था- “अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना, मैं जिंदा लौट आया हूं।” जिसके बाद यह मामला काफी बढ़ गया। यह फ्लाईओवर भारत-पाकिस्तान के हुसैनीवाला बॉर्डर से कुछ ही दूरी पर स्थित था।
गौरतलब है कि गुरबिंदर सिंह फिलहाल बठिंडा में SP तैनात थे। उन्हें आदेश दिया गया है कि सस्पेंशन पीरियड के दौरान उनका मुख्य कार्यालय DGP ऑफिस चंडीगढ़ होगा। बिना अनुमति प्राप्त किये वे अपना मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे। बठिंडा से रिलीव कर उन्हें तुरंत डीजीपी कार्यालय आने के लिए कह दिया गया है।
