(PKL): आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और खन्ना से विधायक तरुणप्रीत सिंह सौंध ने 60 लाख रुपए का घपला पकड़ा है। इस घपले का पर्दाफाश करने में आप विधायक की मदद कांग्रेस के ब्लॉक समिति चेयरमैन सतनाम सिंह सोनी ने भी की। दोनों नेताओं ने पार्टीबाजी से ऊपर उठकर भ्रष्टाचार के खिलाफ ट्रैप लगाया, जिसमें वे कामयाब हुए। विधायक ने यह मुद्दा सीएम भगवंत मान और पंचायत मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर तक पहुंचा दिया है। संबंधित बीडीपीओ मौके से फरार बताया गया। जिसके खिलाफ जांच की मांग की गई है।
