(PKL): संगरूर के मेरिटोरियस स्कूल के होस्टल में खराब खाना खाने से बच्चों के बीमार होने के बाद अहम फैसला लिया गया है। जानकारी के अनुसार मेरिटोरियस स्कूल में 5 दिन की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। वहीं खबर मिली है कि खराब खाना खाने से बीमार हुए कई बच्चे अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने एक्शन लेते हुए कहा है कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
