(PKL): गुरदासपुर में शनिवार की रात को हनुमान चौक में पड़ते बेरियां मोहल्ले में गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। तेजधार और दस्ती हथियारों से लैस होकर आए सात अज्ञात युवकों ने भाजपा के प्रसिद्ध नेता व पूर्व काउंसलर जतिंदर परदेसी के घर पर हमला कर दिया। जबकि धमकियां देते हुए हमलावर फरार हो गए। हालांकि हमलावरों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उधर सूचना मिलते ही थाना सिटी की पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है। इस घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
घटना संबंधी जानकारी देते हुए भाजपा नेता जतिंदर परदेसी ने बताया कि शनिवार की रात करीब सवा आठ बजे वह घर वापिस आए थे। जैसे ही अपने कमरे में बैठे तो बाहर से जोरदार से आवाजें आने लगी। वह कमरे से निकाल कर बाहर आए तो देखा के घर में लगे मोटरसाइकिल का अगला शीशा टूटा हुआ था। जब तक वह उठकर बाहर आते हमलावर शोर मचाते हुए अपने-अपने मोटरसाइकिलों पर सवार होकर फरार हो चुके थे।
