जालंधर में सीआईए स्टाफ़ की पुलिस ने भारी मात्रा में हेरोईन बरामद की है। पुलिस ने बीए के छात्र को हेरोइन की तस्करी में क़ाबू किया है। बताया जा रहा है आरोपी छात्र का पिता पहले तस्कर था। उसकी मौत के बाद बेटे ने मां ओर भाई के साथ मिलकर वह भी हेरोईन तस्करी का धंधा करने लगा। गिरफ़्तारी के बाद आरोपी से 2 किलो हैरोईन बरामद की है। आरोपी की पहचान पंकज कुमार पुत्र दीपक कुमार निवासी 50 टावर इंकलेव फ़ेस 1 वडाला चौक के रूप में हुई है। आरोपी बीए फ़ाइनल में पढ़ता है ओर अपनी माँ जसविंदर कौर जस्सी ओर भाई साहिल के साथ मिलकर बढ़े पैमाने पर जालंधर में नशे की सप्लाई करते है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
