चंडीगढ़ पुलिस ने उस समय गैंगस्टर लौरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की साजिश को नाकाम किया, जब पुलिस ने जाने माने गैंगस्टर भूप्पी राणा की हत्या करने आए 3 शूटरों को गिरफ्तार किया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जाने माने गैंगस्टर भूप्पी राणा की हत्या करने के आए 3 शूटर को उन्होंने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह भी बताया कि इन शूटरों को गैंगस्टर लौरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने भूप्पी राणा की हत्या करने के लिए भेजा था।
जांच में पता चला है कि आरोपियों की तरफ से रेकी के साथ ही वकीलों की ड्रेस भी खरीदी जा चुकी थी। जिसमें एक लड़की और एक लड़के की वकील ड्रेस को खरीदा गया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 पिस्तौल,6 कारतूस कार्टेज और वकीलों की 2 ड्रेस बरामद की है।
