बाबा बकाला स्थित स्कूल से पेपर देने जा रहे स्टूडेंट के साथ हादसा हो गया। दरअसल, तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चला रहे युवक ने स्कूटर सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वाहन के पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्कूटर सवार को भी गंभीर चोटें आईं और उसे इलाज के लिए अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि मृतक युवक की दोनों बहनों का इकलौता भाई था।
