मौजूदा किसान आंदोलन के दौरान खनौरी बॉर्डर पर मारे गए किसान शुभकरण सिंह के मामले में बठिंडा के एसएसपी राजेंद्रा अस्पताल पहुंचे। इस मौके पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा भी मौजूद रहे और उनके साथ ही शुभकरण के स्वजन भी मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक शुभकरण की मृत्यु के संबंध में पटियाला के पातड़ां इलाके में थाने के तहत एक जीरो एफआईआर दर्ज की गई है और जानकारी है कि उसके बाद बठिंडा के एसएसपी शुभकरण के शव को अपने साथ लेकर जा सकते हैं।
किसानों व परिजनों के राजी होने के बाद रात 11 बजे शुभकरण के शव का पोस्टमार्टम किया गया। अब किसान नेता खनौरी बॉर्डर पर शुभकरण का पार्थिव शरीर लेकर पहुंच गए हैं। दोपहर 3 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं आज ही तय होगा कि दिल्ली कूच किया जाएगा या शंभू पर ही पक्का डेरा लगाया लाएगा। वहीं दूसरी ओर हिंसा और अराजकता फैलाने वाले किसानों के खिलाफ हरियाणा पुलिस सख्त कार्रवाई करने जा रही है। पुलिस ने उन तमाम किसानों के पासपोर्ट जब्त और वीजा कैंसिल करने का फैसला किया है जिन्होंने किसान आंदोलन में उपद्रव मचाया। मामले पर जानकारी देते हुए अंबाला के डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने कहा कि पुलिस ने उन लोगों की पहचान कर ली है जो किसान आंदोलन के नाम पर पंजाब से हरियाणा में आए और हिंसा फैलाई।
