जगराओं शहर से कुछ दूरी पर स्थित सिधवां बेट गांव खुरशैदपुरा में आंनदपुर साहिब में होला मोहल्ला पर श्रद्धालु से भरी जा रही ट्राली के नीचे आने से एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई मृतक की पहचान 10 साला पलक निवासी गांव खुरशैदपुर के रूप में हुई है।
वही घायल हुई बच्ची की पहचान अर्शदीप कौर निवासी गांव खुरशैद पुर के रूप में हुई है। जिसको लोगो की सहायता से अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां बच्ची हालात नाजुक बनी हुई थी जिसको डॉक्टरों ने लुधियाना रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार होला मोहल्ला पर अंनादपुर साहिब में जा रही श्रद्धालुओ की ट्राली ने गांव खुरशैद में दो बच्चियों को कुचल दिया। इस हादसे दौरान एक बच्ची की मौके पर मौत हो गई। वही हादसे के बाद आगे जाकर ट्राली भी पलट गई। इस दौरान ट्राली में सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेने के साथ साथ सड़क पर पलटी ट्राली को भी कब्जे में ले लिया। इस मामले को थाना सिधवा बेट के एएसआई नसीब चद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है उन्होंने कहा कि ट्राली में बैठी संगत ट्राली पलटने के बाद से फरार है पुलिस ट्रैक्टर ट्राली के मालिक समेत चालक की तलाश कर रही है।
