लोकसभा चुनावो के दौरान आप पार्टी के विधायक कुवंर विजय प्रताप ने नशे के लेकर चौकाने वाले खुलासे किए है। दरअसल, एक कार्यकर्म में कुवंर विजय प्रताप ने कहा कि शहर में अगर नशा बिक रहा है वह पुलिस का बिक रहा है। उन्होंने कहा कि यह वहीं पुलिस है जो नशे पर नकेल के दावे कर रही है। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2 सालों में नशे को अभी तक नशा कंट्रोल नहीं हुआ है। विधायक ने कहा कि उन्हें एक-एक चीज का पता है।
कौन लोग इसमें इकट्ठे हुए है, कौन नशा बिकवा रहा है। उन्होंने कहा कि जिल में प्रत्येक कमिशनर आए। अब तक 5 कमिश्नर बदल दिए गए। विजय प्रताप ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने डीजीपी के साथ बात भी की। उन्होंने कहाकि कम से कम इन लोगों को अमृतसर से हटाकर बटाला में कर दो, जिनका नशा बिक रहा है।
विजय प्रताप ने कहा कि इसमें एक एसपी, एक डीएसपी शामिल है, जो सिविल लाइन को देखते है। विजय प्रताप का आरोप है कि वह राघव चड्ढा के खासमखास है। उन्होंने कहा कि वह कभी नहीं बोलते कि आपने किसी की पोस्टिंग क्यों की या किसी अफसर को बदल दें। उन्होंने कहा कि अगर आपको यह लोग पसंद है तो आप काम चलाएं। विजय प्रताप ने कहा कि मैं कौन होता हूं काम चलाने वाला आप काम चलाएं। कुवर विजय प्रताप के इस बयान से राजनीति गलियारे में हलचल मच गई है।
