लुधियाना में सतलुज दरिया पर गर्मी से राहत पाने के लिए नहाने गए 6 दोस्तों में 4 बच्चे पानी में डूब गए। किन हालातों में डूबे है अभी कुछ पता नहीं चल पाया। डूबते किशोरों को बचाने की उनके दोस्तों ने काफी कोशिश की लेकिन वह उन्हें बचा न सके। दो दोस्तों ने घर आकर डूबे किशोरों के परिजनों को सारी बात बताई। परिजनों ने पुलिस को सूचित किया।
फिलहाल थाना सलेम टाबरी की पुलिस किशोरों की सर्च करवा रही है। पुलिस गोताखोरों की भी मदद ले रही है। डूबने वाले अभी दो किशोरी की पहचान हुई है। समीर खान और शाहबाज अंसारी। जानकारी देते हुए एसएचओ जगजीप सिंह जाखड़ ने कहा कि अभी सर्च जारी है। मामले की जांच की जा रही है।
