बस्ती बावा खेल नहर में बच्चे का शव मिलने का मामला सामने आया है। जहां नहर से एक साल की बच्ची का शव बरामद हुआ है। वहीं बच्चे का शव मिलने से लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। वहीं बच्चे के शव के नहर के पास लेकर जाती हुई महिला वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि महिला गोद में लेकर बच्चे को जा रही है। इस दौरान वहां नहर पर पहले से एक व्यक्ति मौजूद होता है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दोनों बच्चे के शव को नहर किनारे छोड़कर फरार हो जाते है।
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बस्ती बावा खेल की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बस्ती बावा खेल की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं उजाला नगर के रहने वाले चश्मदीद व्यक्ति ने बताया कि वह नहर के पास से बेटी के साथ जा रहा था। इस दौरान उसकी बेटी ने पानी रोकने के लिए उसकी गाड़ी रुकवा दी। जिसके बाद वह पानी देखने के लिए नहर के पास आए, जहां कुछ बच्चे नहा रहे थे। व्यक्ति ने कहा कि वहां पर बच्ची का शव उसने देखा।
व्यक्ति ने कहा कि पहले तो उसे खिलौना लगा, लेकिन बाद में देखा कि बच्चे का शव था। जिसके बाद व्यक्ति ने वहां पर मौजूद बच्चों से पूछा तो उन्होंने बताया कि कोई आंटी बच्चे को फेंककर गई है। जिसके बाद व्यक्ति ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इस मामले को लेकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें फोन के जरिए बच्चे के नहर किनारे शव मिलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर उन्होंने जांच की तो लोगों से पता चला कि कोई महिला बच्चे के शव को फेंककर गई है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से महिला को जल्द काबू किया जाएगा।
