• Sat. Jul 26th, 2025

जालंधर से बड़ी खबर : मॉडल टाउन एक्सीडेंट मामले में मशहूर ज्वेलर के बेटे घटना को अंजाम देकर हुए फरार

ByPunjab Khabar Live

Nov 2, 2024

माडल टाउन में स्थित थिंद अस्पताल के पास 2 पहले रात को 12 बजे गाड़ियों की रेस में XUV की टक्कर होने से बाप-बेटे की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने गाड़ी का नंबर होने के बावजूद अज्ञात के खिलाफ बीते दिन मामला दर्ज किया है। लेकिन अभी तक कार चालकों की गिरफ्तारी तो दूर पुलिस चालकों के बारे पता नहीं कर पाई है। घटना स्थल से मिली एक और सीसीटीवी फुटेज में खुलासा हुआ है। हालांकि कहा जा रहा था कि XUV में सवार एक व्यक्ति था जोकि थार में सवार होकर फरार हो गया। मिली जानकारी अनुसार कार चालकों की पहचान हो गई है।

बताया जा रहा है कार चालक मशहूर ज्वेलर के बेटे हैं। CCTV फुटेज में भी देखा जा सकता है कि घटना के बाद XUV से 2 लोग बाहर निकलते है और बिना किसी डर के गाड़ी से सामान निकालकर मौके से फरार हो जाते है। इस दौरान घटनास्थल पर लोग भी एकत्रित होते हैं, लेकिन किसी ने भी उक्त गाड़ी में सवार लड़कों को पकड़ने की कोशिश नहीं की। इस मामले में आईपीएस आदित्य का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर एक दुर्घटना के बारे में एक समाचार रिपोर्ट वायरल हुई है। जिसमें 2 तेज रफ्तार गाड़ियों के बीच टक्कर के परिणामस्वरूप बाप-बेटे की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पीड़ित सड़क किनारे खड़े थे, जब एक कार ने नियंत्रण खो दिया और उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस थाना डिवीजन 6 जालंधर में धारा 106, 281, 324 (4), 324 (5) बीएनएस के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि घटना में कार नंबर की जांच पर मॉडल हाउस के रहने वाले कार मालिक संदीप वर्मा के नाम पर रजिस्ट्रर है। जबकि मृतक की बेटी रिषिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

दूसरी ओर घटना को लेकर मृतक की बेटी ने अपना लिखित बयान दर्ज करवाए हैं। उसने पुलिस को बताया कि घटना के समय कार का नंबर लिख लिया था, जिसे अब अपने तौर पर जांच करने पर पाया कि उसे निश्चय उर्फ कृष्णा पुत्र संजीव वर्मा निवासी ब्लाक-बी, मॉडल हाउस जालंधर चला रहा था, जिसमें इसका भाई अभिषेक उर्फ अभी व इसका एक दोस्त साथ में बैठे थे। इस संबंधी हमारे पास वीडियो भी आई है। वह अपनी कार (PB08 EF 0900 मार्का XUV 500) तेज रफ्तार से चला रहा था।

इसी बीच उसने हमारी कार ब्रेजा नंबर (PB08EM 6065, मार्का) ब्रेजा जोकि सड़क किनारे खड़ी थी, जिसमें मैं और मेरी मां बैठे ही थी और भाई व पिता बाहर खड़े थे। इस दौरान उन्होंने हमारी कार को पीछे से टक्कर मारी, जिससे सड़क पर खड़े पिता व भाई उछल कर सड़क पर दूसरी और जा गिरे और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद कार सवार मौके पर फरार हो गए। परिवार का कहना है कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाएंगे वह संस्कार नहीं करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page