दक्षिण कोरिया में एक विमान हादसे में 28 लोगों की मौत की खबर है। बताया जाता है कि जेजू एयरलाइंस का यह विमान लैंडिंग के समय रनवे पर फिसल गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 175 यात्री और चालक दल के 6 सदस्यों समेत कुल 181 लोग सवार थे।
वहीं न्यूज एजेंसी योनहाप के मुताबिक दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान रनवे से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 23 लोगों के हताहत होने की पुष्टि हुई है। फिलहाल मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
जानकारी के मुताबिक जेजू एयर का यह विमान थाईलैंड से लौट रहा था। दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान फिसल गया और एक दीवार से जा टकराया। दीवार से टक्कर लगते ही विमान में आग लग गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 28 लोगों की मौत हो गई।
