पंजाब सरकार की तरफ से तबादलों का दौर लगातार जारी है। सरकार ने प्रबंधकीय जरूरतों व लोक हितों को ध्यान में रखते हुए पंजाब राज्य स्कूल शिक्षा विभाग में काम कर रहे पी.ए.एस.-1 काडर के अधिकारियों की तबादले व तैनातियां की गई है।

यह उक्त आदेश मुख्यमंत्री सी.एम. मान के नेतृत्व में जारी किए गए हैं। जिन काडरों के तबदाले व तैनाती की गई है उनकी सूची नीचे दी गई है।

