(PKL): जिले में अरुणपाल सिंह आईपीएस, कमिश्नर पुलिस अमृतसर की हिदायतों के मुताबिक जगजीत सिंह वालिआ पीपीएस, डीसीपी डिटेक्टिव अमृतसर और अभिमन्यु राणा, आईपीएस, एडीसीपी सिटी-3 अमृतसर के निर्देशों पर गुरप्रताप सिंह सहोता पीपीएस, एसीपी पूर्वी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर किरणदीप सिंह मुख्य अफसर वेरका और इंचार्ज थाना मिल्क प्लांट की तरफ से मामलों की जांच के दौरान उक्त 12 आरोपियों की गिरफ़्तार करके 6 बोलेरों गाड़िया, घटना के दौरान हुई फायरिंग की खोल, 8 कृपाण और 4 बेसबॉल भी बरामद किए गए और आगे की जाँच पड़ताल जारी है।
बता दें कि 4 नवम्बर की रात अमृतसर में वेरका बाईपास के पास फैस्टन पैलेस में रणदीप सिंह उर्फ रिम्पल ग्रुप और कालू भतीजा पप्पू जैतीपुरिया ग्रुप की तरफ से फायरिंग की गई थी। उसी के सम्बन्ध में आज पुलिस ने 12 दोषियों को गिरफ्तार किया गया है।
