नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सैन्य तनाव के बीच, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMOs) के बीच शाम को एक समझौता हुआ था, जिसके तहत दोनों देशों ने पिछले कुछ दिनों से जारी सैन्य कार्रवाई को रोकने का निर्णय लिया था। जिसके बाद पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लघंन किया। वहीं विदेश सचिव विक्रम मिस्री का बड़ा बयान सामने आया है।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच जो पिछले कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोकने का समझौता आज शाम को हुआ था, पिछले कुछ घंटों से उस समझौते का पाकिस्तान की ओर से घोर उल्लंघन हो रहा है। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है, इस सीमा अतिक्रमण से निपट रही है, यह अतिक्रमण अत्यंत निंदनीय है और पाकिस्तान इसके लिए जिम्मेदार है। हमारा मानना है कि पाकिस्तान इस स्थिति को ठीक से समझे और इस अतिक्रमण को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करे। सेना इस स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और उसे किसी भी अतिक्रमण से निपटने के लिए ठोस और सख्त कदम उठाने के लिए आदेश दे दिए गए हैं।”