फाजिल्का में बेसन गट्टे की सब्जी खाने से एक ही परिवार के 4 लोग बेहोश हो गए। अबोहर के गांव धरांगवाला में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है। पीड़ितों में पूजा रानी, उसकी बहन सुमन, दादा नंदराम और दादी गंगाजल शामिल हैं।
परिवार ने रात का खाना खाने के बाद सामान्य रूप से विश्राम किया। सुबह तक किसी को होश नहीं आया। पड़ोसी जब सुबह उनके घर पहुंचा, तो चारों को बेसुध हालत में पाया। पड़ोसी ने तुरंत गांव के डॉक्टर को बुलाया। डॉक्टर की सलाह पर चारों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल के डॉक्टर इंसाफ शर्मा ने बताया कि चारों मरीजों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने इस मामले की रिपोर्ट पुलिस को भेज दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में बेसन गट्टे की सब्जी में जहरीले तत्वों की मौजूदगी की आशंका जताई गई है।
