• Sat. Dec 13th, 2025

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी के बाद पुलिस ने बढ़ाई कॉमेडियन कपिल शर्मा की सुरक्षा

ByPunjab Khabar Live

Aug 11, 2025

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से मिली धमकी और कनाडा स्थित कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर हुई दो बार फायरिंग को देखते हुए मुंबई पुलिस ने कपिल की सुरक्षा बढ़ा दी है. इसपर मुंबई पुलिस कमिश्नर देवेन भारती का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि अभी तक मौजूदा वक्त में हुए घटनाक्रम में एक अंतरराष्ट्रीय गैंग का नाम लिया जा रहा. फिलहाल इस मामले में इसको लेकर कोई सबूत या सुराग सामने नहीं आए हैं.

उन्होंने ये भी कहा कि कपिल की सुरक्षा इतनी बढ़ा दी गई है, जिससे उनकी जान को नुकसान ना हो. कमिश्नर देवेन भारती ने ये भी कहा, “हम एक व्यक्ति विशेष की सुरक्षा समीक्षा कर रहे हैं. जो भी उचित स्टेप्स हैं वो लिए जा रहे हैं. फिलहाल सुरक्षा बढ़ा दी गई है.” उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कपिल को मिली धमकी पर कहा, “सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे लोग हैं, जो इस प्रकार से धमकी देने का काम करते हैं. फिलहाल इसकी जांच चल रही है कि कथित ऑडियो थ्रेट मेसेज में कितनी सच्चाई है.”

दरअसल, हाल ही में एक ऑडियो मैसेज सामने आया था, जिसमें कहा गया था कि कपिल ने अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के पहले एपिसोड में सलमान को बुलाया. बतौर गेस्ट शो में सलमान को बुलाना बिश्नोई गैंग को पसंद नहीं आया. ऑडियो में ये भी कहा गया कि ‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा’. वो ऑडियो मैसेज बिश्नोई गैंग के सदस्य हैरी बॉक्सर के होने की बात सामने आई. कपिल ने कनाडा में कैफे खोलने के कुछ समय बाद ही 10 जुलाई को उनके कैफ पर फायरिंग हुई थी.

वहीं एक महीने से भी कम समय के अंदर 7 अगस्त को दोबारा से कैफे पर फायरिंग हुई. इन सबको देखते हुए पुलिस ने कपिल की सुरक्षा बढ़ाई है. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मुंबई पुलिस की सबसे बड़ी चुनौती आतंकवाद है. उन्होंने ये भी कहा, “हम आतंकवाद के खिलाफ उचित कदम उठा रहे हैं. हम अर्बन नक्सल और उनकी गतिविधियों को नकार नहीं सकते. हम इन्हें एंटी नेशनल की केटेगरी में रखते हैं. उनके खिलाफ कारवाई जारी है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page