पंजाब के लुधियाना में बीती रात यूथ कांग्रेस के नेता अनुज के भाई को बाइक सवार 3 बदमाशों ने गोलियां मार दी। खून से लथपथ हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृतक करार दे दिया। मरने वाले का नाम अमित है।
अमित किसी काम से देर रात वापस घर लौट रहा था कि तभी बाइक सवार 3 बदमाशों ने उसे घेर लिया।येे घटना हलका साहनेवाल के नंदपुर सूए के पास हुई है। फिलहाल पुलिस शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाएगी जहां उसका पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस मामले संबंधी थाना साहनेवाल के एसएचओ गुरमुख सिंह से बात करनी चाही लेकिन उन्होंने फोन काट दिया।
