पंजाब के लुधियाना में आज सुबह भारत नगर चौक स्थित पेट्रोल पंप वाली गली में अचानक दो कोठियों में भीषण आग लग गई। घर से धूंआ निकलता देख तुरंत लोगों ने शोर मचाया। दोनों कोठियों में रह रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस घटना में 2 लोगों के मरने की सूचना है।
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शार्ट सर्किट से आग लगी है। लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश भी की लेकिन हालात बिगड़ते देख फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने आस-पास के घरों से लोगों को भी एहतियात के तौर पर बाहर निकाला। फिलहाल अभी तक 3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लग चुकी है।
