कपूरथलाः पूर्व गृहमंत्री बूटा सिंह पर की गई जातिसूचक टिप्पणी के मामले में पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। इस मामले को लेकर जहां राजा वडिंग का विरोध हुआ था। वहीं अब राजा वडिंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। यह एफआईआर पूर्व गृहमंत्री बूटा सिंह पर की गई जातिसूचक टिप्पणी के मामले को लेकर की गई शिकायत पर दर्ज की है। दरअसल, पूर्व गृहमंत्री बूटा सिंह के बेटे सरबजोत सिंह सिद्धू ने मामले को लेकर शिकायत की थी, जिसके बाद राजा वडिंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

राजा वडिंग के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी मामले में धारा 353, 196 बीएनएस 2023 तथा धारा 3(1)(u), 3(1)(v) एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं मजहबी सिख संगठन लगातार राजा वडिंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है। पंजाब पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर SC कमीशन ने भी राजा वडिंग को नोटिस भेजा हुआ है। नेशनल SC कमीशन ने तरनतारन के डिप्टी कमिश्नर और SSP से 7 दिन में कार्रवाई को लेकर जवाब तलब कर लिया है। यह कार्रवाई भाजपा नेता तरूण चुग के बयान पर की गई है।

