(PKL): लुधियाना में लगातार कारोबारियों से लूट हो रही है। कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। निहंगों के बाणे में दो बाइक सवार बदमाशों ने फूलों के कारोबारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया। घर के बाहर ही लुटेरों ने उस पर बरछे से वार कर करीब डेढ़ लाख की नकदी और दो मोबाइल लूट लिए। भागते बदमाशों का कारोबारी ने पीछा भी किया, लेकिन बदमाश वारदात को अंजाम दे फरार हो गए। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में वारदात कैद हो गई। रात करीब साढ़े 11 बजे बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। घायल अवस्था में कारोबारी अपने बेटे के साथ सिविल अस्पताल में उपचार करवाने पहुंचा।
जानकारी देते हुए पीड़ित नरेश शर्मा ने बताया कि वह फूलों का कारोबार करता है। मल्होत्रा रिजोर्ट से वह डेकोरेशन करके वापस घर आया था। पिछले 4 दिनों से वह लगातार शादी समारोह आदि में काम कर रहा था। फील्ड गंज के कूचा में बाइक सवार निहंगों के बाणे में बदमाशों ने उसे घेर लिया। बाइक सवार निहंगों ने उसे गालियां देकर उससे मोबाइल व नगदी छीनने की कोशिश की। नरेश के मुताबिक उसने जब बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने बरछा मार उसके हाथ से मोबाइल और पैसे छीन लिए। उसने काफी दूर तक बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वह बरछा लहराते हुए फरार हो गए।
