(PKL): माडर्न जेल कपूरथला में देर रात जेल में कैदियों के बीच हुई झड़प एक हवालाती के घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि घायल हवालाती को उपचार के बाद वापस जेल भेज दिया गया है। वहीं घायल के बयान पर थाना कोतवाली में दो आरोपी हवालतियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। इसकी पुष्टि थाना कोतवाली एसएचओ पलविंदर सिंह ने की है।
