(PKL): गन्ना के मूल्य में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर किसानों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। हालांकि किसानों ने एक तरफ से हाइवे खोला है। इससे आवागमन बाधित नहीं है। जबकि हाईवे पर धरने पर बैठे किसानों को लेकर पुलिस ने खदेड़ना शुरू कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने कई किसानों को हिरासत में ले लिया है और गाड़ियों में बिठाकर ले जाना शुरू कर दिया है। जिसके बाद किसानों द्वारा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। वहीं किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के प्रधान श्याम सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों के साथ किए वादे अनुसार गन्ने का मांग अनुसार रेट नहीं बढ़ाया गया। बल्कि 11 रुपये शगुन का कहर और भद्दा मजाक किया गया है।
