पंजाब में लगातार दूसरे दिन बारिश हो रही है। बारिश के लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं आज सुबह से तेज बारिश के साथ-साथ ओले गिरने से तापमान में गिरावट देखने को मिली। यह ओलावृष्टि मोगा में हुई है। इसकी वीडियो भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि तेज बारिश के साथ-साथ ओले की बरसात हो रही है।
वहीं मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से वीरवार को कई जिलों में तेज हवा के साथ वर्षा होने व ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है। साथ ही इसे लेकर ओरेंज अलर्ट भी जारी किया है। हवा की रफ्तार भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।
