न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत कई मांगों को लेकर किसान एक बार फिर आंदोलन पर हैं. किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. इन सबके बीच हरियाणा सरकार ने राज्य के 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर लगी रोक बढ़ा दी है.
सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक अब 17 फरवरी की रात 12:00 बजे तक अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल,जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी. इसके साथ-साथ सरकार की तरफ से बड़ी संख्या में SMS भेजने पर भी लगी पाबंदी को आगे बढ़ा दी गई है. हरियाणा के इन जिलों में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क SMS और सभी डोंगल सेवाएं 17 फरवरी तक सस्पेंड रहेंगी.
