लुधियाना में दिनदहाड़े एक मनी ट्रांसफर कारोबारी से लूट की घटना सामने आई है। बाइक सवार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। जिस समय दुकान में लुटेरे घुसे उस समय कुछ ग्राहक भी वहां मौजूद थे। दुकानदार को बदमाशों ने नकदी निकालने के लिए कहा। उसने जब लुटेरों का विरोध किया तो उन्होंने उस पर पिस्टल तान दी।
जानकारी देते हुए मक्कड़ कॉलोनी, ग्यासपुरा निवासी विकास ने बताया कि रोजाना की तरह आज भी वह दुकानदार पर काम कर रहा था। कुछ ग्राहक उसके पास गांव पैसे भेजने के लिए खड़े थे। इस दौरान दो बदमाश आए जिन्होंने उस पर पिस्तौल तान दी। लुटेरों ने उसके साथ धक्का-मुक्की भी की। खुद ही दुकान के दराज से बदमाशों ने 70-70 हजार रुपए निकाल लिए। बाकी मामले की अभी जांच की जा रही है। कुछ सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में लिए हैं।
बताया जा रहा है कि पीड़ित ने लुटेरों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने उस पर गोली चलाने की धमकी दी। विकास के मुताबिक उसने लुटेरों के जाने के तुरंत बाद पुलिस को सूचित किया। ग्यासपुरा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी इंचार्ज धमेंद्र सिंह ने कहा कि लूट की वारदात सामने आई है। लुटेरों की लोकेशन को सीसीटीवी क्लिप के आधार पर चेक करवाया जा रहा है।
