पंजाब में पुलिस मुलाजिमों के नशे में धुत्त होने के कई बार मामले सामने आ चुके है। वहीं ताजा मामला रंजीत एवेन्यू के फ्लैट से सामने आया है। जहां पुलिस कर्मी नशे में धुत्त पड़ा हुआ। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नशे में धुत्त पुलिस कर्मी से सही से बोला भी नहीं जा रहा है। वहीं लोगों का आरोप है कि पुलिस कर्मी इलाके में किसी से नशा लेने के लिए आया था। जिसके बाद नशे में धुत्त पुलिस कर्मी की वहां पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना ली ओर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस वीडियो में लोगों ने पुलिस वर्दी में नशा करने के कर्मी पर आरोप लगाते हुए उसे गालियां दी है। वहीं इस मामले को लेकर अभी किसी उच्च अधिकारी का कोई बयान सामने नहीं आया है।
