भारत-पाक सीमा पर तनाव के चलते आज फिरोज़पुर छावनी में छावनी परिषद द्वारा आधे घंटे का blackout की मॉक ड्रिल की जा रही है।

30 मिनट के लिए पूरी तरह से अंधेरा किया जाएगा। इसलिए लोगों से अपील की गई है कि वे अपने घरों के बाहर इन्वर्टर या जेनरेटर की रोशनी न जलाएँ। यह केवल एक मॉक ड्रिल होगी।””
