पंजाब की तरनतारन पुलिस ने 85 किलो हेरोइन सहित तस्कर को गिरफ्तार किया है। डीजीपी गौरव ने बताया कि यह 2025 की सबसे बड़ी खेप बरामद की है। तरनतारन पुलिस ने यूके स्थित ड्रग हैंडलर लल्ली द्वारा संचालित सीमा पार, आई.एस.आई. नियंत्रित-पाकिस्तान आधारित नार्को-तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने भारत स्थित ऑपरेटिव, अमृतसर देहात के भिट्टेवाड़ गांव निवासी अमरजोत सिंह जोता संधू को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 85 किलो हेरोइन बरामद की।
डीजीपी ने बताया कि आरोपी से 3 किश्तों में हेरोइन बरामद की गई है। बीते दिन आरोपी से पहले 5 किलो हेरोइन बरामद की गई थी। जिसके बाद 40 किलो हेरोइन आरोपी के घर वाशिंग मशीन से बरामद की गई। इस दौरान फिर 40 किलो हेरोइन बरामद की गई। अमरजोत सीमा पार के…
