बठिंडाः जिले से चंडीगढ़ जाने वाली पीआरटीसी बस के ड्राइवर की लापरवाह भरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। दरअसल, वायरल वीडियो में बस ड्राइवर एक हाथ से बस चला रहा है और दूसरे हाथ से मोबाइल पर सोशल मीडिया पर रील्स देख रहा है। बस के डैशबोर्ड पर पीने के लिए गिलास में चाय या कॉफी नजर आ रही है।
इसी के साथ ही खाने के लिए कुछ सामान भी रखा हुआ है। पूरी घटना को बस में सवार किसी यात्री ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रही है। जिस व्यक्ति ने इस वीडियो को बनाने का दावा किया है, उसने जानकारी दी है कि यह पीआरटीसी बस नंबर PB03BH 9190 है, जो रोजाना सुबह बठिंडा से 4.20 बजे चंडीगढ़ को जाती है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पीआरटीसी के सुपरिटेंडेंट आकाश कुमार ने ड्राइवर के खिलाफ एक्शन लिया है। इस मामले में उन्होंने कार्रवाई करते हुए उक्त ड्राइवर को बस से उतार दिया है और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है।
पीआरटीसी के सुपरिंटेंडेंट आकाश कुमार ने कहा कि उनके द्वारा ड्राइवर को बस के रूट से हटा दिया गया है। जिसके बाद ड्राइवर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कानून के अनुसार कोई भी ड्राइवर चलते हुए बस के अंदर न तो कुछ खा-पी सकता है और न ही मोबाइल फोन पर बात कर सकता है। हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
