रोपड़ः पंजाब के जिला नवांशहर आधीन आते थाना बेहराम के गांव मुन्ना के लिंक रोड पर पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें गोली लगने से एक गैंगस्टर सोनू घायल हो गया। सोनू की पहचान काला संघिया, ज़िला कपूरथला के रूप में हुई है। पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपी को नवांशहर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस मामले में 5 आरोपियों को काबू कर लिया है। जिसमें से 3 आरोपी नाबालिग है।
आरोपियों के कब्जे से एक पिस्तौल और एक हैंडग्रेनेड बरामद हुआ है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी डाक्टर महिताब सिंह ने मीडिया ने कहा कि पिछले 7 अगस्त को नवांशहर के शराब के ठेके पर ग्रेनेड हमला हुआ था। जिसके तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर दोषियों की तालाश शुरू कर दी। जिसके चलते पुलिस ने 5 दोषियों को काउंटर इटैलीजैंसी और जालंधर के सीआईए स्टाफ द्वारा गिरफ्तार किया था।
जिसमें एक आरोपी को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने आरोपियों को मानयोग आदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया हुआ था। पूछताछ दौरान पता चला था कि आरोपियों ने इस जगह पर एक ग्रेनेड और पिस्टल छुपाया हुआ है। जिसकी बरामदगी करने के लिए पुलिस इन तीनो आरोपियों को निशानदेही पर सोनू नाम के गैंगस्टर को लेकर आई थी। जहां पिस्टल निकालने के बाद आरोपी पुलिस से हाथ छुड़ाकर भाग गया और उसने पुलिस पर 2 फायर किए। आरोपी की ओर से की गई फायरिंग में एक गोली पुलिस की गाडी पर लगी।
वहीं पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सोनू पर 2 फायरिंग किए। सोनू की टांग पर गोली लगने से वह घायल हो गया। एसएसपी ने बताया कि यह पाकिस्तान में रह रहे गैंगस्टर हरिंदर सिंह रिंदा के इशारों पर वारदातों को अंजाम देते है। इस सारे माड्यूल को मुख्य आरोपी जीशान अख्तर, मनु अगवान और गोपी नवांशहरियां चला रहे थे। सभी आरोपी पैसे लेकर घटनाओं को अंजाम देते है। आरोपियों के संबंध बब्बर खालसा संगठन से भी जुड़े हुए हैं। मौके पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं जयपुर से रितिक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। जांच में सामने आया है कि आरोपियों को गढ़शंकर के पास हैंडग्रेनेड दिया गया था।
