पंजाब सरकार ने पुलिस में बड़ा फेरबदल करते हुए 4 जिलों में नए SSP नियुक्त कर दिए हैं। इनमें अमृतसर रूरल में भी नया SSP लगाया गया है, जहां के SSP को गैंगस्टरों पर कार्रवाई न करने को लेकर सरकार ने सस्पेंड किया था।

सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक बटाला के SSP सोहेल कासिम मीर अब अमृतसर रुरल के SSP होंगे। उनकी जगह पर SBS नगर के SSP मेहताब सिंह को बटाला लगाया गया है।
विजिलेंस ब्यूरो के जॉइंट डायरेक्टर (क्राइम) तुषार गुप्ता को SBS नगर का नया SSP लगाया गया है। इंटेलिजेंस के AIG अभिमन्यु राणा मुक्तसर के नए SSP नियुक्त किए गए हैं। वहीं मुक्तसर के SSP अखिल चौधरी को ANTF का AIG लगाया गया है।
