• Sun. Dec 14th, 2025

पंजाब से बड़ी ख़बरः खन्ना में कलयुगी मां ने साढ़े तीन साल के बच्चे को लगाई आग

ByPunjab Khabar Live

Sep 7, 2022

(PKL): पति से होने वाले झगड़े के चलते मानसिक रूप से परेशान एक मां ने अपने साढ़े तीन साल के बच्चे को आग लगा दी। बच्चा 50 फीसद जल गया। उसे पहले पायल अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। बच्चे की नानी की शिकायत पर पायल थाना पुलिस ने मां के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बच्चे की नानी और आरोपित महिला की मां मनजीत कौर निवासी गांव घुडाणी कलां ने बताया कि उसकी बेटी रूपिंदर कौर की शादी माछीवाड़ा निवासी धर्मपाल के साथ हुई थी। उनका एक साढ़े तीन साल का बेटा है जो मां के साथ ही रहता है। पति से झगड़े के कारण रूपिंदर कौर अपने मायके में ही रहती है। झगड़े की वजह से वह मानसिक रूप से परेशान भी रहने लगी थी। इस दौरान उसने अपने साढ़े तीन साल के बेटे हरमन सिंह को आग लगाकर जला दिया।

आनन-फानन में हरमन को वह अस्पताल लेकर गई। अब वह पीजीआई अस्पताल चंडीगढ़ में 50 फीसद झुलसी हालत में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। डीएसपी पायल हसिमरत सिंह ने बताया कि पुलिस को पीजीआई चंडीगढ़ की तरफ से बच्चे के जली हालत में पहुंचने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो मामला सामने आया। बच्चे की नानी की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपित मां को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page