(PKL) : मूसेवाला हत्या मामले में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव की ने आज एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सिधू मूसेवाला हत्या मामले में हुई बीते दिन तीन गिरफ्तारियों को लेकर की गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में 35 आरोपियों के नाम सामने आए है, जिनमे से अब तक 23 गिरफ्तारियां हो चुकी है। राजिंदर जोकर नेपाल में रहता था। मुंडी और कपिल एक साथ रह रहे थे। इन्हें नेपाल के माध्यम से दुबई ले जाने की तैयारी की जा रही थी।
उन्होंने बताया कि गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने सलमान खान को टारगेट करने के लिए कपिल को सम्पत नेहरा के माध्यम से सम्पर्क किया था। डीजीपी कहा कि कोरोला कार में बैठा चौथा आरोपी दीपक मुंडी था। गोल्डी बराड़ को भारत लाने के प्रयास लिए जा रहे है। रेड कोर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है।इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीजीपी गौरव यादव के साथ एडीजीपी प्रमोद बान, आईजीपी सुखचैन सिंह गिल और जी एस चौहान सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
